कमरदर्द और थकान को चुटकियों में दूर कर देता है ये योगासन
By : hashtagu, Last Updated : December 1, 2022 | 1:51 pm
- हलासन ऐसी योग मुद्रा है जिसे करने से मांसपेशियां तो मजबूत होती ही हैं साथ में आंख और मस्तिष्क को भी स्वस्थ रहने में मदद मिलती है.
- जिन लोगों को अस्थमा और हाई बीपी की समस्या है उन्हें हलासन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा जिन्हें गर्दन में चोट है इसका अभ्यास नहीं करना चाहिए. इस आसन को योगा ट्रेनर की देखरेख में ही करना चाहिए.
- इस आसन के लिए आप मैट पर पीठ के बल लेट जाएं. फिर दोनों पैरों को एक साथ उठाएं और सिर के पीछे जमीन से टच कराएं. इस बात का ध्यान रखें की यह योगासन करते वक्त घुटनों को मोड़ना नहीं है. फोटो में देख सकते हैं.
- इस आसन को करने से दिमाग शांत रहता है. इसके अलावा शरीर लचीला बनता है, कमर दर्द से राहत, थकान दूर होती है, वजन घटता है, पाचन तंत्र मजबूत होता है. और शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है, इसके अलावा यह थायराइड में भी लाभकारी है.