राहुल गांधी का आरोप– चुनाव आयोग और BJP ‘वोट चोरी’ को संस्थागत बना रहे हैं, मतदाता सूची संशोधन पर उठाए सवाल

By : dineshakula, Last Updated : November 9, 2025 | 11:31 am

पचमढ़ी, मध्य प्रदेश: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को केंद्र सरकार और चुनाव आयोग (ECI) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे देशभर में चल रही मतदाता सूची के विशेष संशोधन प्रक्रिया के ज़रिए “वोट चोरी” को छिपाने और संस्थागत रूप देने की कोशिश कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने यह बात पचमढ़ी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही, जहां वे मध्य प्रदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में शामिल थे। उन्होंने कहा कि 4 नवंबर से शुरू हुई स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया नौ राज्यों और तीन केंद्रशासित प्रदेशों में जारी है और यह मतदाता सूची में की गई “बड़ी गड़बड़ियों को ढकने की कवायद” है।

राहुल ने कहा, “वोट चोरी एक बड़ा मुद्दा है, और अब SIR प्रक्रिया के ज़रिए इसे छिपाने और स्थायी रूप देने की कोशिश हो रही है।” उन्होंने दावा किया कि यह समस्या किसी एक राज्य तक सीमित नहीं है, बल्कि हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी मतदाता सूचियों में हेरफेर हुआ है।

राहुल गांधी ने कहा, “कुछ दिन पहले मैंने हरियाणा पर एक प्रस्तुति दी थी। उसमें स्पष्ट रूप से दिखा कि करीब 25 लाख वोट—यानी हर आठ में से एक वोट—चोरी किए गए। मुझे यकीन है कि यही स्थिति मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी है। यह सब BJP और चुनाव आयोग द्वारा तैयार की गई व्यवस्था का हिस्सा है।”

कांग्रेस नेता ने बताया कि पार्टी के पास इस कथित गड़बड़ी के पर्याप्त सबूत मौजूद हैं, जिन्हें चरणबद्ध तरीके से सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारे पास विस्तृत जानकारी है, अभी तक जो दिखाया गया है वह सिर्फ एक हिस्सा है।”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि “लोकतंत्र और बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान पर सीधा हमला हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार इस पूरे खेल में साझेदार हैं। इससे भारत माता को नुकसान हो रहा है।”

उन्होंने दोहराया कि “वोट चोरी” के खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी और कांग्रेस चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता व जवाबदेही के लिए संघर्ष करती रहेगी।