मप्र के 79.5 लाख किसानों को मिली सम्मान निधि की 16वीं किस्त

By : hashtagu, Last Updated : February 28, 2024 | 11:26 pm

भोपाल, 28 फरवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के 79.51 लाख किसानों (79.51 lakh farmers of Madhya Pradesh) को बुधवार को किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) के तहत 1787.12 करोड़ की राशि वितरित की गई। अभी तक 16वीं किस्त मिलाकर राशि रुपये 23657 करोड़ का वितरण प्रदेश के किसान परिवारों को दिया जा चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के यवतमाल से वर्चुअली पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16वीं किस्त के वितरण कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित हुए। उन्होंने लाभान्वित किसान परिवारों को शुभकामनाएं दीं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश की जनसंख्या के मान से हितग्राही पंजीयन संख्या अनुसार, मध्यप्रदेश का देश में दूसरा स्थान है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को केंद्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की सम्मान राशि तीन किस्तों में दी जाती है। साथ ही, प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की सम्मान निधि दी जाती है। किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें : विज्ञान और तकनीक को लेकर पीएम मोदी की अनोखी सोच