भोपाल में महिला सशक्तिकरण का भव्य मंच, 15 हजार महिलाएं सिंदूरी साड़ी में पीएम मोदी के स्वागत को तैयार

By : hashtagu, Last Updated : May 31, 2025 | 11:40 am

भोपाल: भोपालआज इतिहास रचने जा रहा है, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) महिला शक्ति के सबसे बड़े उत्सव का साक्षी बनने पहुंचे हैं। उनका यह दौरा पूरी तरह से महिलाओं को समर्पित है — शक्ति, सम्मान और संस्कृति के प्रतीक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन के रूप में।

भोपाल के जंबूरी मैदान में हो रहे इस सम्मेलन की खास बात यह है कि इसकी संपूर्ण व्यवस्था महिला अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथों में सौंपी गई है। आयोजन का हर पहलू महिला नेतृत्व को सामने लाने का संदेश दे रहा है।

इस ऐतिहासिक मौके पर पीएम मोदी अहिल्याबाई होल्कर की विरासत को श्रद्धांजलि देते हुए एक विशेष डाक टिकट और ₹300 मूल्य का स्मारक सिक्का जारी करेंगे। इसके साथ ही पारंपरिक, आदिवासी और लोक कलाओं में योगदान देने वाली एक प्रतिष्ठित महिला कलाकार को ‘राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार’ से सम्मानित भी किया जाएगा।

भोपाल में महिला ऊर्जा का नजारा और भी भव्य तब होगा, जब 15,000 महिलाएं सिंदूरी रंग की साड़ी पहनकर पीएम मोदी का स्वागत करेंगी। शहरभर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े पोस्टरों और रंगबिरंगे स्वागत द्वारों से माहौल पूरी तरह महिला केंद्रित और सांस्कृतिक गौरव से भर गया है।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह नारी शक्ति को समर्पित एक सशक्त संदेश बन गया है — जिसमें परंपरा और प्रगति का संगम साफ झलकता है।