शशि थरूर की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद कोलंबिया ने पाकिस्तान पर दिए बयान से पलटा, भारत को मिला समर्थन

By : hashtagu, Last Updated : May 31, 2025 | 11:44 am

वॉशिंगटन डीसी / नई दिल्ली: भारत की कूटनीतिक सक्रियता और कांग्रेस सांसद शशि थरूर की दो टूक प्रतिक्रिया के बाद कोलंबिया (Columbia) ने अपने पूर्ववर्ती बयान से कदम पीछे खींचते हुए आतंकवाद पर भारत के रुख का समर्थन किया है। पाकिस्तान में मारे गए आतंकियों को लेकर कोलंबिया द्वारा जताई गई ‘संवेदना’ पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया था, जिसके बाद अब लैटिन अमेरिकी देश ने उस बयान को औपचारिक रूप से वापस ले लिया है।

क्या था मामला?

कोलंबिया ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान में मारे गए आतंकियों पर संवेदना जताई थी। यह बयान उस समय आया जब भारतीय प्रतिनिधिमंडल — जिसकी अगुवाई कांग्रेस सांसद शशि थरूर कर रहे थे — वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान को आतंकवाद का पोषक बताने के लिए अभियान चला रहा था।

शशि थरूर ने कोलंबिया की टिप्पणी की सीधी निंदा करते हुए कहा, “हमें उस बयान से निराशा हुई थी, लेकिन अब कोलंबिया ने उसे वापस ले लिया है और हमारे रुख का समर्थन करने वाला नया बयान जारी करेगा।”

भारत की सटीक कूटनीति का असर

पूर्व अमेरिकी राजदूत और भाजपा नेता तरनजीत सिंह संधू ने बताया कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने कोलंबिया के कार्यवाहक विदेश मंत्री से विस्तृत चर्चा की। उन्हें तथ्यों, समयसीमा और संघर्ष की वास्तविक परिस्थितियों की जानकारी दी गई, जो शायद पहले उनसे छूट गई थी।

संधू ने कहा, “कोलंबिया की स्थिति में बदलाव हमारी टीम के स्पष्टीकरण का नतीजा है। बातचीत में हमने उन्हें भारत पर आतंकी हमलों के इतिहास और आत्मरक्षा के अधिकार को लेकर भारत के संवैधानिक रुख की जानकारी दी।”

कोलंबिया ने क्या कहा?

कोलंबिया की उप विदेश मंत्री रोसा योलांडा विलाविसेनियो ने भारत को आश्वस्त करते हुए कहा कि अब उनके पास कश्मीर और संघर्ष की परिस्थितियों को लेकर पूरी जानकारी है, और इसी आधार पर आगे संवाद जारी रहेगा।

थरूर ने क्या कहा?

शशि थरूर ने शुक्रवार को कोलंबिया में दिए बयान में कहा: “भारत आत्मरक्षा के अपने अधिकार का प्रयोग कर रहा है। भारत और कोलंबिया दोनों आतंकवाद से पीड़ित रहे हैं। हमने पिछले चार दशकों में कई बड़े आतंकी हमले झेले हैं। पाकिस्तान को चीन से मिल रहे सैन्य सहयोग का ज़िक्र करते हुए थरूर ने कहा कि पाकिस्तान के 81% हथियार चीन से आते हैं — और वे ‘रक्षा’ के लिए नहीं, हमले के लिए हैं।”

क्यों है कोलंबिया का रुख अहम?

कोलंबिया जल्द ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का सदस्य बनने जा रहा है। ऐसे में उसका आतंकवाद पर भारत के रुख का समर्थन, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति को और मजबूत बनाता है।