भीषण बारिश में गर्भवती महिला को खाट पर उठाकर ले जाना पड़ा अस्पताल, भिंड में जलभराव ने रोकी एंबुलेंस की राह

घटना भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरोखरी गांव की है, जो जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर है।

  • Written By:
  • Publish Date - July 29, 2025 / 12:34 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। एक गर्भवती दलित महिला (dalit woman) को भीषण प्रसव पीड़ा के दौरान खाट पर उठाकर कीचड़ भरे रास्ते से ले जाया गया, क्योंकि भारी बारिश के कारण एंबुलेंस उनके घर तक नहीं पहुंच सकी।

घटना भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरोखरी गांव की है, जो जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर है। सोमवार को प्रसव पीड़ा होने पर महिला के परिजनों ने एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन जलभराव के कारण गाड़ी गांव तक नहीं पहुंच पाई। इसके बाद चार लोगों ने महिला को खाट पर लिटाकर कीचड़ और फिसलन भरे रास्ते से एंबुलेंस तक पहुंचाया।

महिला की पहचान चंचल के रूप में हुई है, जो अंगद वाल्मीकि की पत्नी हैं और उनकी उम्र लगभग 30 के आसपास बताई जा रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसने शासन-प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील दुबे ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खराब सड़क की जिम्मेदारी किस विभाग की है, इसकी जांच कराई जाएगी। जांच के बाद संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दुबे ने यह भी माना कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों को सीमित बजट मिलता है, जिससे कई विकास कार्य अधूरे रह जाते हैं।