खांसी सिरप कांड के बाद एमपी में एंटीबायोटिक सिरप में मिले कीड़े जांच के लिए सैंपल भेजा गया

ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा ने बताया कि महिला ने अस्पताल में शिकायत की कि उसके बच्चे को जो दवा दी गई, उस बोतल में कीड़े थे।

  • Written By:
  • Publish Date - October 16, 2025 / 12:43 PM IST

ग्वालियर: मध्यप्रदेश में खांसी सिरप (cough syrup) से बच्चों की मौत के मामले के बाद अब ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में एंटीबायोटिक सिरप में कीड़े मिलने की शिकायत से हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला मोरार इलाके के सरकारी अस्पताल का है, जहां एक महिला ने अपने बच्चे को दी गई दवा में कीड़े होने की शिकायत की।

यह दवा एज़िथ्रोमाइसिन ओरल सस्पेंशन थी, जो बच्चों को सामान्य संक्रमण के इलाज में दी जाती है। शिकायत के बाद अस्पताल में इस एंटीबायोटिक के पूरे स्टॉक को सील कर दिया गया और सभी सैंपल जांच के लिए भोपाल की लैब में भेजे गए हैं।

ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा ने बताया कि महिला ने अस्पताल में शिकायत की कि उसके बच्चे को जो दवा दी गई, उस बोतल में कीड़े थे। हालांकि बोतल खुली हुई मिली, लेकिन शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दवा एक मध्यप्रदेश की दवा कंपनी द्वारा बनाई गई थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।