कवर्धा सड़क हादसा मामला : हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व नेशनल हाईवे अथॉरिटी से 26 जून तक मांगा जवाब

छत्तीसगढ़ के कवर्धा के कुकदूर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 19 बैगा आदिवासियों की मौत के मामले पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्टने स्वतः संज्ञान लिया है।

  • Written By:
  • Updated On - May 24, 2024 / 09:26 PM IST

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा के कुकदूर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे (kawardha road accident) में 19 बैगा आदिवासियों की मौत के मामले पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) ने स्वतः संज्ञान लिया है। आज मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व नेशनल हाईवे अथॉरिटी से जवाब मांगा है।

26 जून को होगी अगली सुनवाई

  • हाईकोर्ट ने कहा, शपथ पत्र में बताएं कि राज्य सरकार सड़क हादसे रोकने क्या कर रही है। मामले में अब 26 जून को सुनवाई होगी।

मिली जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और नेशनल हाईवे अथॉरिटी से सड़क हादसे रोकने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कितना अमल हुआ, इसकी रिपोर्ट मांगा गया है। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच में हुई। 26 जून तक सभी पक्षकारों को जवाब देने कहा गया है।

यह भी पढ़ें : जाति प्रमाण पर सियासी रंग चढ़ा : डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा-फर्जी OBC सर्टिफिकेट की होगी जांच! वोट बैंक के लिए बने सर्टिफिकेट