भोपाल ड्रग सिंडिकेट केस: सामने आईं 3 पीड़िताएं, यासीन शाहवर उर्फ मछली के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो में केस दर्ज

पीड़िता के अनुसार, शाहवर ने यासीन से भी संबंध बनाने के लिए दबाव डाला था।

  • Written By:
  • Publish Date - July 31, 2025 / 03:10 PM IST

High Profile Drug Syndicate Case: भोपाल में हाई प्रोफाइल ड्रग्स सिंडिकेट मामले में गिरफ्तार आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली शाहवर अहमद उर्फ मछली के खिलाफ अब दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार को सामने आईं तीन रेप पीड़िताओं ने आरोपी के खिलाफ महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।

यासीन और शाहवर अहमद पर ड्रग तस्करी और महिलाओं के साथ यौन शोषण का आरोप
गौरतलब है कि हाई प्रोफाइल ड्रग्स सिंडिकेट मामले में गिरफ्तार आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली शाहवर अहमद उर्फ मछली पर ड्रग तस्करी, महिलाओं के यौन शोषण और युवकों की बेरहमी से पिटाई करने के आरोप हैं। पिछले दिन पुलिस ने एमडी ड्रग पैडलर मछली के परिवार के करोड़ों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई की थी।

पैसों से मदद कर यासीन ने पहले पीड़िता का भरोसा जीता, फिर किया दुष्कर्म
पीड़िता के अनुसार, शाहवर ने यासीन से भी संबंध बनाने के लिए दबाव डाला था। पीड़िता ने महिला थाने में दर्ज एफआईआर में बताया कि शाहवर से उसकी मुलाकात बार में हुई थी, जहां उसने पैसे से मदद करके पहले उसका भरोसा जीता, और फिर यासीन ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

यासीन अहमद उर्फ मछली द्वारा कब्जाए गए 50 करोड़ की जमीन खाली कराई गई
उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने बुधवार को ड्रग्स सिंडिकेट मामले में गिरफ्तार आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली शाहवर अहमद उर्फ मछली द्वारा कब्जाए गए लगभग 50 करोड़ की कीमत वाली ज़मीन को खाली करवा दिया। सैंकड़ों पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे देहात एसपी और एसडीएम द्वारा मदरसा, कारखाना, वेयरहाउस आदि को तोड़ा गया।

भोपाल क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले किया था हाई प्रोफाइल ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा
दरअसल, नशे के खिलाफ मुहिम में भोपाल क्राइम ब्रांच ने हथियार, वीडियो ब्लैकमेलिंग और शारीरिक शोषण जैसे गंभीर मामलों की कड़ी का खुलासा किया था। मामले में गिरफ्तार सैफुद्दीन और शाहरूख उर्फ आशू से पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने यासीन उर्फ मछली उर्फ मिंटू और शाहवर उर्फ मछली को गिरफ्तार किया।