भाजपा अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन नई दिल्ली में प्रक्रिया शुरू कल होगा फैसला

नामांकन की समय सीमा खत्म होने के बाद शाम 4 बजे से 5 बजे तक दस्तावेजों की जांच की जाएगी.

  • Written By:
  • Publish Date - January 19, 2026 / 01:00 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (national president) के चुनाव की प्रक्रिया आज राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) में शुरू हो गई है. पार्टी मुख्यालय में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन नबीन आज अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे. संगठन के लिहाज से यह चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि इसके जरिए पार्टी को नया नेतृत्व मिलने वाला है.

नामांकन की समय सीमा खत्म होने के बाद शाम 4 बजे से 5 बजे तक दस्तावेजों की जांच की जाएगी. इसके बाद शाम 5 से 6 बजे के बीच नाम वापसी की प्रक्रिया होगी. यदि नाम वापसी के बाद केवल एक ही उम्मीदवार मैदान में रहता है तो उसे निर्विरोध भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा. अगर एक से अधिक उम्मीदवार रहते हैं तो 20 जनवरी को चुनाव (polling) कराया जाएगा और उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.

पार्टी के संविधान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का पार्टी में कम से कम 15 साल का सक्रिय सदस्य होना जरूरी है. साथ ही नामांकन के लिए इलेक्टोरल कॉलेज के कम से कम 20 सदस्यों का समर्थन अनिवार्य है जिनमें पांच अलग अलग राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होने चाहिए. इस चुनाव में वोट डालने का अधिकार राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषद के निर्वाचित सदस्यों को होगा.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक नितिन नबीन के नाम पर शीर्ष नेतृत्व की सहमति मानी जा रही है. ऐसे में संभावना है कि वे निर्विरोध अध्यक्ष चुने जा सकते हैं. अगर प्रक्रिया तय कार्यक्रम के अनुसार पूरी होती है तो 20 जनवरी को नई दिल्ली में भाजपा को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा. इस बदलाव को पार्टी में संगठनात्मक मजबूती और आने वाले चुनावों की तैयारी के लिहाज से अहम कदम माना जा रहा है.