‘भाजपा की अधूरी रहेगी आरजू, दिल बहलाने के लिए ये ख्याल अच्छा है’ : उमंग सिंघार

सिंघार ने आगे कहा, "अफवाह उड़ाने वालों के लिए मैं बस यही कहूंगा कि ‘‘दिल बहलाने के लिए ये ख्याल भी अच्छा है गालिब।’’

  • Written By:
  • Publish Date - May 1, 2024 / 08:37 AM IST

भोपाल, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में इन दिनों दल बदल की बयार चल रही है, इसी बीच विधानसभा (Vidhan Sabha) में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को लेकर भी चर्चाओं को पंख लगे तो उन्होंने कहा कि भाजपा की आरजू अधूरी रहेगी।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिंघार के भी भाजपा में जाने की चर्चा पर उन्‍होंने कहा, “मैंने हमेशा ही सिद्धांतों की लड़ाई लड़ी है और लड़ता रहूंगा। जो लोग मेरे भाजपा में जाने को लेकर अनर्गल अफवाह उड़ा रहे हैं, वे शायद अभी मेरे व्यक्तित्व से परिचित नहीं हैं। मैं सिद्धांतों की राजनीति करता हूं और करता रहूंगा। भाजपा की मुझे पार्टी में लाने की आरजू अधूरी ही रहेगी।”

सिंघार ने आगे कहा, “अफवाह उड़ाने वालों के लिए मैं बस यही कहूंगा कि ‘‘दिल बहलाने के लिए ये ख्याल भी अच्छा है गालिब।’’

सिंघार ने भाजपा नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि भाजपा इस तरह की इतनी ओछी मानसिकता की राजनीति और अनर्गल बयानबाजी से परहेज करें। भाजपा के पास कुछ बचा नहीं है, इसलिए वह जनता को भ्रमित करने के साजिश कर रही है। भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा देश और प्रदेश की जनता देख रही है और पूरी तरह समझ भी चुकी है।

कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा का दामन थाम रहे है। इंदौर के प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने मैदान ही छोड़ दिया और भाजपा की सदस्यता ले ली, इसी तरह छह बार के विधायक और पिछड़ा वर्ग के चेहरा रामनिवास रावत ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली है।