CM Shivraj: ‘कोई हमारे बच्चों के 35 टुकड़े कर दे, ये लव नहीं… लव जिहाद है’, शिवराज बोले- ये खेल नहीं चलने दूंगा
By : hashtagu, Last Updated : December 5, 2022 | 12:59 pm
शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आगे कहा, ‘कई छलिया बैठे हैं, जो जमीन की गड़बड़ कर रहे हैं. कई दूसरे धर्म वाले अगर आदिवासी की जमीन नहीं खरीद पाते हैं, तो आदिवासी की बेटी से शादी कर के जमीन उसके नाम पर ले लेते हैं, ये पाप है. ये लव नहीं, लव के नाम पर जिहाद है. मैं किसी भी कीमत पर मध्य प्रदेश की धरती पर लव जिहाद का खेल चलने नहीं दूंगा.’
सीएम ने आगे कहा, ‘ये हमारा समाज है, हमारे लोग हैं, कोई भी हमारे बच्चों को नहीं छल सकता है. शादी कर ले और 35 टुकड़े कर दे, क्या हम ये सहन करेंगे. हम ये सहन नहीं करेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो लव जिहाद के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाएगा.’
पेसा एक्ट की दी जानकारी
सीएम शिवराज ने पेसा एक्ट के बारे में जनकारी देते हुए कहा कि अगर कोई भी आदिवासियों की जमीन हथियाने के लिए आदिवासी महिला से शादी करेगा तो हम ऐसा नहीं होने देंगे. सीएम शिवराज ने कहा कि पेसा एक्ट राज्य में मास्टर स्ट्रोक है. बता दें कि मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव में आदिवासी वोटर्स को साधन के लिए सीएम शिवराज ने राज्य में पेसा एक्ट लागू किया है. इस एक्ट के लागू होने से राज्य में ग्रामसभा को ताकतें दी गई हैं.
इसे भी पढ़े: Gujarat Elections : कांग्रेस उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी ‘लापता’