कारम बांध घोटाले पर लीपापोती कर रही मप्र सरकार : कांग्रेस
By : hashtagu, Last Updated : November 11, 2022 | 12:44 pm
यादव का आरोप है कि सरकार ने दो कंपनियों को ब्लैकलिस्टेड कर दिया था। मगर कारम बांध मरम्मत का काम भी उसी ब्लैकलिस्टेड कंपनी को दिया गया है जिसको ब्लैकलिस्ट किया गया था। भारतीय जनता पार्टी सरकार में घोटाले को छुपाने की परंपरा है इसीलिए तीन महीने बीतने के बाद भी घोटाले की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आ पाई एवं मध्य प्रदेश में 100 करोड से ज्यादा के घोटाले के जिम्मेदारों को बचाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि धार जिले मंे लगभग 304 करोड़ की लागत से बनने वाले बांध में अगस्त में रिसाव हुआ था, कई गांव को खाली भी कराना पड़ा था। दो निर्माण कंपनियों को सरकार ने ब्लैकलिस्टेड किया था। वहीं जांच समिति भी बनाई थी, जिसे पांच दिन में रिपोर्ट देनी थी।