मध्य प्रदेश चुनाव में होने जा हे कड़े मुकाबले में कांग्रेस को जीत हासिल होने का अनुमान

By : hashtagu, Last Updated : October 10, 2023 | 8:10 am

नई दिल्ली, (आईएएनएस)। एबीपी-सीवोटर ओपिनियन पोल के अनुसार, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly Polls) में कांग्रेस भाजपा को पछाड़ती दिख रही है।

कांग्रेस को 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में 119 सीटें मिलने का अनुमान है – जो 2018 की 114 सीटों से पांच ज्‍यादा है। राज्‍य में 17 नवंबर को मतदान होना है।

सत्तारूढ़ भाजपा भी पिछली बार की तुलना में एक सीट का इजाफा कर अपना संख्‍या बल 110 करने के लिए तैयार है।

दोनों पार्टियों का राज्य में वोट शेयर का अनुमान समान है, लेकिन दोतरफा कड़े मुकाबले में सीटों के मामले में कांग्रेस आगे है।

कांग्रेस को 44.6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि भाजपा को 44.7 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है।

ओपिनियन पोल के अनुसार, सीटों की अनुमानित सीमा कांग्रेस के लिए 113-125 और भाजपा के लिए 104-116 है।

कांग्रेस को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में बहुमत मिलने का अनुमान है और वह तेलंगाना में आगे चल रही है। वहीं, भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों में राजस्थान में बाजी मारने के लिए तैयार है।

चुनाव आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों में 7 नवंबर से 30 नवंबर तक होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा की। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को एक साथ होगी।

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा। मिजोरम में 7 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा। सभी राज्यों की मतगणना 3 दिसंबर को होगी।