इंदौर में राजा रघुवंशी मर्डर केस जांच का चौथा दिन: शिलांग पुलिस की पूछताछ जारी, क्राइम ब्रांच कर रही सहयोग

By : hashtagu, Last Updated : June 21, 2025 | 2:24 pm

इंदौर : राजा रघुवंशी मर्डर केस (Raghuvanshi murde case) में हर दिन नए मोड़ सामने आ रहे हैं। कभी राजा की शादी, सगाई या विदाई के वीडियो सामने आते हैं, तो कभी उसके रिश्तों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इसी सिलसिले में शिलांग पुलिस बीते चार दिनों से मध्य प्रदेश के इंदौर में लगातार जांच में जुटी है।

शिलांग पुलिस इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस की जांच हर पहलू से कर रही है। राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा को मुख्य संदिग्ध माना गया है। फिलहाल इंदौर में राजा के परिवार और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ चल रही है।

इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी दी कि शिलांग पुलिस को सहायता देने के लिए क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम बनाई गई है। हालांकि मामले की मूल जांच शिलांग पुलिस ही कर रही है।

हवाला एंगल की भी हो रही जांच
इस केस में अब हवाला कनेक्शन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। जब मीडिया ने हवाला की भूमिका पर सवाल किया तो एडिशनल डीसीपी ने स्पष्ट किया कि यह जांच का हिस्सा है और इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि सभी जानकारियां उचित समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से साझा की जाएंगी।

फिलहाल, शिलांग पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच केस की परतें खोलने में जुटी हुई हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में जांच क्या नया मोड़ लेती है और इस बहुचर्चित हत्याकांड की गुत्थी कब सुलझती है।