लीड्स टेस्ट में ऋषभ पंत की शुबमन गिल को चेतावनी का वायरल वीडियो: ‘नीचे ही रह…’, पिच पर विस्फोट से पहले संभालने की सलाह
By : dineshakula, Last Updated : June 21, 2025 | 2:11 pm

लीड्स : भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट में एक दिलचस्प पल कैमरे में कैद हो गया, जब टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कप्तान शुभमन गिल को पिच पर जोखिम भरे शॉट को लेकर फौरन चेतावनी दी। पंत की यह सलाह स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई और अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है।
मैच के दौरान इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर गिल ने क्रीज से बाहर निकलकर शॉर्ट कवर की दिशा में शॉट खेला, जो फिल्डर के काफी पास गया। इस जोखिम भरे प्रयास को देखकर पंत ने तुरंत गिल को चेतावनी देते हुए कहा, “नीचे ही रह, निकल रहा है तो… नीचे रह के ही रह, ये आ जाता, उठ गया था।”
ऋषभ पंत का यह संयमित और मैच परिस्थिति को समझने वाला अंदाज़ उनके खेल में आ रही परिपक्वता को दर्शाता है। यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद जब भारतीय पारी थोड़ी अस्थिर दिख रही थी, तब पंत ने ना सिर्फ खुद सूझबूझ से खेला, बल्कि साथी खिलाड़ियों को भी दिशा दी।
गिल ने भी इस सलाह को गंभीरता से लिया और इसके बाद संभलकर खेलते नजर आए। नतीजा यह रहा कि उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने टेस्ट करियर का छठवां शतक पूरा किया।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 85 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल 175 गेंदों में 127 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि ऋषभ पंत ने 102 गेंदों में 65 रन बनाए और वह भी क्रीज पर टिके हुए हैं। आउट होने वाले बल्लेबाजों में केएल राहुल (42), यशस्वी जायसवाल (101) और डेब्यूटेंट साई सुदर्शन (0) शामिल हैं।
यह वीडियो भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है और सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत के क्रिकेटिंग माइंड और लीडरशिप क्वालिटी की तारीफ की जा रही है।
Warning: When @RishabhPant17‘s on strike, expect some advice and plenty of chatter between the wickets! 😜🎙️
Watch now 👉 https://t.co/PXeXAKeYoj #ENGvIND | 1st Test | LIVE NOW on JioHotstar pic.twitter.com/v53iqPg8cm
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 20, 2025