हेमंत खंडेलवाल निर्विरोध चुने गए MP बीजेपी अध्यक्ष: जानिए क्यों बनाए गए नए प्रदेश अध्यक्ष
By : dineshakula, Last Updated : July 2, 2025 | 1:21 pm

भोपाल, मध्यप्रदेश: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्यप्रदेश में अपने नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है। बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को पार्टी ने निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना है, जो अब वीडी शर्मा की जगह लेंगे। हेमंत खंडेलवाल के नामांकन में कोई अन्य प्रत्याशी नहीं था। सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने हेमंत खंडेलवाल के नाम का समर्थन किया।
भाजपा, मध्य प्रदेश के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर श्री @Hkhandelwal1964 जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#SangathanParv2024 #HemantKhandelwal4BJPMP pic.twitter.com/Hq89gecBvY
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) July 2, 2025
हेमंत खंडेलवाल का दृष्टिकोण
हेमंत खंडेलवाल ने इस पद को एक जिम्मेदारी बताते हुए कहा, “मुझे जो पद सौंपा है, वह पद नहीं दायित्व है। हमें बीजेपी की बुलंदी को बरकरार रखना है और उसे आगे बढ़ाना है। मैं आम कार्यकर्ता हूं, हम सभी मिलकर नया इतिहास गढ़ेंगे।” उन्होंने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा, “जैसा चुनाव बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष का कराया, वैसा चुनाव कांग्रेस पार्षद चयन का भी करके दिखा दे।”
हेमंत खंडेलवाल को क्यों चुना गया?
हेमंत खंडेलवाल कोई अचानक उभरे हुए नेता नहीं हैं, बल्कि वे संगठन के अंदर एक परिपक्व और अनुभवी नेता हैं। उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है, जैसे कि प्रदेश कोषाध्यक्ष, कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के प्रमुख, और आरएसएस के प्रकल्पों से सीधे जुड़ाव। उनका संगठन के प्रति समर्पण और कार्यकर्ता के तौर पर उनकी प्रतिष्ठा ने उन्हें यह पद दिलवाया है।
वीडी शर्मा ने सौंपा ध्वज
पुराने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस मौके पर कहा कि मध्यप्रदेश के कार्यकर्ताओं ने टीम भावना के साथ मिलकर इतिहास रचा है। उन्होंने कहा, “मेरे कार्यकाल में अगर किसी को चोट पहुंची हो तो मैं क्षमा प्रार्थना करता हूं।” इसके बाद, वीडी शर्मा ने नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को ध्वज सौंपा।
हेमंत खंडेलवाल का व्यक्तित्व और योगदान
हेमंत खंडेलवाल का जन्म 3 सितंबर 1964 को मथुरा में हुआ था। उन्होंने बैतूल के जेएच गवर्नमेंट कॉलेज से बीकॉम और एलएलबी की पढ़ाई की। उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल बीजेपी के कद्दावर नेता थे और सांसद भी रहे। उनकी लो-प्रोफाइल छवि, संयमित भाषण शैली और सामाजिक मुद्दों पर सक्रियता ने उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बना दिया है।
शिवराज सिंह चौहान और सीएम मोहन यादव का समर्थन
केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हेमंत खंडेलवाल आदर्श विधायक हैं। उनका योगदान हमेशा महत्वपूर्ण रहा है। उनके सुझाव पर ही ‘सीएम राइज स्कूल’ की योजना बनाई गई थी।”
सीएम मोहन यादव ने हेमंत खंडेलवाल के बारे में कहा, “हेमंत ऋतु की बात ही कुछ अलग है। उनके नेतृत्व में बीजेपी का विस्तार और सफलता निश्चित है।”
राजनीतिक यात्रा: एक मंझे हुए नेता
हेमंत खंडेलवाल की राजनीतिक यात्रा में कई महत्वपूर्ण पड़ाव आए हैं। 2008 में अपने पिता के निधन के बाद बीजेपी ने उन्हें बैतूल से लोकसभा उपचुनाव में टिकट दिया था, और उन्होंने जीत हासिल की। उनके चयन से बीजेपी ने न केवल एक अनुभवी नेता को चुना है, बल्कि जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को भी साधा है। मुख्यमंत्री ओबीसी वर्ग से आते हैं, जबकि खंडेलवाल सामान्य वर्ग से हैं, जिससे पार्टी को एक संतुलित नेतृत्व मिला है।