खरगोन में सड़क किनारे बिखरे मिले सैकड़ों आधार कार्ड, कचरा गाड़ी से गिरने की आशंका; प्रशासन ने जब्त कर शुरू की जांच

प्रशासनिक अधिकारियों को आशंका है कि ये आधार कार्ड कचरा गाड़ी से गिरे हो सकते हैं। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरा उठाने के दौरान गाड़ी इन आधार कार्डों को गलती से सड़क किनारे गिराकर चली गई।

  • Written By:
  • Publish Date - November 6, 2025 / 01:39 PM IST

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले (Khargone) में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेचिंग ग्राउंड रोड पर बड़ी संख्या में आधार कार्ड सड़क किनारे जमीन पर बिखरे हुए मिले। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने सभी आधार कार्ड को जब्त कर पंचनामा तैयार किया।

प्रशासनिक अधिकारियों को आशंका है कि ये आधार कार्ड कचरा गाड़ी से गिरे हो सकते हैं। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरा उठाने के दौरान गाड़ी इन आधार कार्डों को गलती से सड़क किनारे गिराकर चली गई।

सूत्रों के मुताबिक, सड़क पर बिखरे आधार कार्ड संजय नगर और आसपास के इलाकों के निवासियों के हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी संभावना जताई जा रही है कि क्षेत्र के किसी पोस्टमैन ने वितरण करने के बजाय इन आधार कार्डों को फेंक दिया, जिन्हें बाद में कचरा वाहन द्वारा उठाया गया और सड़क किनारे डाल दिया गया।

एडीएम के निर्देश पर जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलने पर एडीएम ने विशेष टीम भेजकर आधार कार्ड जब्त करवाए और मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ये कार्ड फर्जी हैं या पोस्ट विभाग की लापरवाही से फेंके गए हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि आधार अपडेट कराने के बाद उन्हें कार्ड डाक से नहीं मिलते, बल्कि बाजार में प्रिंट कराना पड़ता है। ऐसे में यह जांच का विषय है कि क्या पोस्ट विभाग की लापरवाही से आधार कार्ड सड़क पर पहुंचे हैं या किसी अन्य कारण से वहां फेंके गए।

आधार कार्ड की अहमियत
गौरतलब है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या वाला आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक की पहचान और पते का आधिकारिक प्रमाण है। इसका उपयोग सरकारी योजनाओं, बैंकिंग, मोबाइल सिम, और अन्य सेवाओं में आवश्यक दस्तावेज के रूप में किया जाता है।

प्रशासन ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि सड़क पर बिखरे मिले ये आधार कार्ड फर्जी हैं या लापरवाही का नतीजा।