भोपाल, मध्य प्रदेश: भोपाल के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले वीवीआईपी चार इमली इलाके में मंगलवार रात एक चौंकाने वाली वारदात हुई, जब इंटेलिजेंस और एटीएस के आईजी डॉ. आशीष (Dr Ashish) अपनी पत्नी के साथ डिनर के बाद टहल रहे थे। तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनके दोनों मोबाइल फोन झपट लिए और भाग निकले।
इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को हिला कर रख दिया है, क्योंकि यह वारदात राज्य के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के साथ खुलेआम और राजधानी के उच्च सुरक्षा क्षेत्र में हुई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के पास से एक फोन बरामद कर लिया है, जिसे बदमाशों ने फेंक दिया था। माना जा रहा है कि फोन की सिक्योरिटी देखकर वे घबरा गए और उसे वहीं छोड़ दिया। हालांकि, दूसरा फोन अब तक लापता है।
सूत्रों की मानें तो लापता फोन में संवेदनशील और गोपनीय जानकारी हो सकती है, जिसे लेकर खुफिया एजेंसियों में चिंता बढ़ गई है। तकनीकी जांच में पता चला कि वह फोन आखिरी बार कोलार गेस्ट हाउस इलाके में एक्टिव था और उसके बाद स्विच ऑफ कर दिया गया।
घटना के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित की है और कोलार इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
आईजी स्तर के अधिकारी के साथ हुई यह घटना इस बात की तरफ इशारा करती है कि राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था में कहीं न कहीं बड़ी चूक हुई है।
टैग्स: Bhopal Snatching, IG Ashish Mobile Theft, Bhopal VVIP Area Crime, ATS Officer Phone Stolen, Bhopal Security Breach, Intelligence Data Leak, MP Police News, Bhopal Crime News
