मप्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के मानदेय में इजाफा
By : hashtagu, Last Updated : July 4, 2023 | 4:59 pm
इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में प्रतिवर्ष एक हजार रुपये और सहायिकाओं के मानदेय में प्रतिवर्ष पांच सौ रुपये की वृद्धि की जाएगी। कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में 10 नए शासकीय कॉलेज खोलने, पूर्व से संचालित चार शासकीय महाविद्यालय में नए संकाय और सात शासकीय कॉलेज में स्नातकोत्तर स्तर पर नए विषय शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही फैसला लिया गया है कि राज्य में पाल, गडरिया, धनगर वर्ग के समग्र कल्याण के लिए मां अहिल्याबाई कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। इसके गठन से पाल, गडरिया, धनगर वर्ग के व्यक्तियों के लिए शासन की कल्याणकारी व जनहितकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा। इनकी आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास को भी गति प्राप्त हो सकेगी।
यह भी पढ़ें : BJP ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब और झारखंड में नए प्रदेश अध्यक्षों के नाम का किया ऐलान