उज्जैन काल भैरव मंदिर में फिर हंगामा गार्ड्स ने महिला श्रद्धालुओं को धक्का देकर निकाला वीडियो वायरल

महाराष्ट्र से आए समूह ने पहले महाकाल मंदिर में दर्शन किए थे और फिर वे काल भैरव मंदिर पहुंचे. भीड़ अधिक होने की वजह से तनाव बढ़ गया. दोनों पक्ष थाने पहुंचे, लेकिन किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई.

  • Written By:
  • Publish Date - November 22, 2025 / 12:25 PM IST

उज्जैन: मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर (Kaal Bhairav Temple) में एक बार फिर श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. इस बार मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर महिला श्रद्धालुओं को जबरदस्ती बाहर धकेलने और मारपीट करने का आरोप लगा है. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से करीब 40 श्रद्धालुओं का समूह काल भैरव मंदिर दर्शन करने पहुंचा था. मंदिर में भीड़ अधिक थी और लाइन को संभाल रहे कर्मचारी श्रद्धालुओं को तेजी से आगे बढ़ने के लिए कह रहे थे. इसी दौरान कर्मचारियों और महिलाओं के बीच कहासुनी हो गई. आरोप है कि गार्ड्स ने महिलाओं को धक्का देकर बाहर निकालना शुरू कर दिया और विरोध करने पर बुजुर्ग महिलाओं के साथ मारपीट भी की.

थाना प्रभारी आरएस शक्तावत ने बताया कि घटना मंदिर के मुख्य द्वार पर हुई. महाराष्ट्र से आए समूह ने पहले महाकाल मंदिर में दर्शन किए थे और फिर वे काल भैरव मंदिर पहुंचे. भीड़ अधिक होने की वजह से तनाव बढ़ गया. दोनों पक्ष थाने पहुंचे, लेकिन किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई.

काल भैरव मंदिर में इस तरह की घटनाएं नई नहीं हैं. इससे पहले भी कई बार गार्ड्स के व्यवहार पर सवाल उठ चुके हैं. साल 2024 में भी मंदिर के चार सुरक्षा कर्मियों द्वारा श्रद्धालु को बेल्ट और डंडे से पीटने का मामला सामने आया था और उस समय भी घटना का वीडियो वायरल हुआ था.