हादसे की वीडियो वायरल स्काइडाइवर हवा में लटका पैराशूट विमान की टेल में फंसा

यह घटना सितंबर में एक स्टंट के दौरान हुई थी लेकिन जांच पूरी होने के बाद अब इसे सार्वजनिक किया गया है।

  • Written By:
  • Publish Date - December 12, 2025 / 11:54 AM IST

केर्न्स ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के केर्न्स के दक्षिण में हुए एक दिल दहला देने वाले हादसे का वीडियो गुरुवार को ऑस्ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो ने जारी किया। वीडियो में दिखता है कि एक स्काइडाइवर हजारों मीटर की ऊंचाई पर हवा में लटका रह गया क्योंकि उसका पैराशूट विमान की टेल में फंस गया था।

यह घटना सितंबर में एक स्टंट के दौरान हुई थी लेकिन जांच पूरी होने के बाद अब इसे सार्वजनिक किया गया है। हादसे में स्काइडाइवर की जान बच गई और उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।

घटना तब हुई जब 15000 फीट की ऊंचाई पर 16 स्काइडाइवर्स का एक फॉर्मेशन जंप प्लान किया गया था। जैसे ही पहला प्रतिभागी विमान के दरवाजे पर पहुंचा स्थिति अचानक बिगड़ गई। कैमरा ऑपरेटर भी पूरे दृश्य को रिकॉर्ड कर रहा था।

जारी किए गए वीडियो में नजर आता है कि प्रतिभागी का रिजर्व पैराशूट अनजाने में सक्रिय हो गया क्योंकि उसका हैंडल विमान के विंग फ्लैप में फंस गया। पैराशूट खुलते ही स्काइडाइवर विमान की टेल से लटक गया और कुछ पल के लिए जानलेवा स्थिति पैदा हो गई।

एटीएसबी ने बताया कि पायलट और क्रू की सतर्कता से किसी बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया। जांच में यह भी पाया गया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत पैराशूट और उपकरणों की जांच को और मजबूत करने की आवश्यकता है।

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कई लोग इसे अब तक का सबसे खतरनाक स्काइडाइविंग फुटेज बता रहे हैं।