मध्य प्रदेश : गरीबों के लिए वरदान साब‍ित हो रही आयुष्मान भारत योजना, मुफ्त में हो रहा इलाज

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना एक वरदान साबित हुई है।

  • Written By:
  • Updated On - February 22, 2025 / 08:19 PM IST

शिवपुरी, 22 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले (Shivpuri district) में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) एक वरदान साबित हुई है। शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का इस योजना के जरिए मुफ्त में इलाज हो रहा है। योजना से लाभान्वित हो रहे मरीज और उनके परिजनों ने शनिवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए इस योजना की सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।

आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान डायलिसिस कराने वाले मरीज ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत उसका इलाज हो रहा है, जिससे उसका जीवन काफी आसान हो गया है। शिवपुरी के कमला गंज निवासी हेमंत राठौड़ बताते हैं कि वह पिछले दो साल से डायलिसिस करवा रहे हैं। पहले इसके लिए वह ग्वालियर जाते थे और वहां जाने में काफी खर्च आता था। लेकिन, अब वह आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाते हुए शिवपुरी जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए हेमंत ने कहा कि मैं इस योजना के कारण ही अपना डायलिसिस करा पा रहा हूं।

वहीं, आसमा बानो ने बताया कि उनके पति काे पहले प्राइवेट अस्पतालों में डायलिसिस कराना महंगा पड़ता था, लेकिन अब आयुष्मान योजना के तहत वह बिना किसी कठिनाई के सप्ताह में तीन बार डायलिसिस करा पा रहे हैं। यह योजना न केवल हमारे परिवार के लिए, बल्कि हर गरीब और जरूरतमंद के लिए एक वरदान है। प्रधानमंत्री मोदी की यह योजना सचमुच बहुत अच्छी है, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं।

आसमा की मानें तो आयुष्मान भारत योजना ने न केवल आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्गों को राहत दी है, बल्कि उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की हैं, जिनका खर्च पहले वह वहन नहीं कर सकते थे। इस प्रकार की योजनाएं समाज के हर वर्ग को स्वस्थ जीवन जीने का अवसर प्रदान कर रही हैं, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हो रहा है।

मोदी सरकार की यह योजना सिद्ध कर रही है कि सरकारी योजनाएं न केवल समाज के कमजोर वर्ग के लिए ही फायदेमंद होती हैं। आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य ही यह है कि हर नागरिक की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच हो और इसे लेकर शिवपुरी के नागरिकों की संतुष्टि इसे एक सफल पहल बना देती है।