मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री मोहन यादव ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया पौधारोपण
By : dineshakula, Last Updated : August 7, 2024 | 12:56 pm
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी का ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से भावनात्मक जुड़ाव है। आज हमने बरसात के मौसम में एक पेड़ लगाया और सभी से इस अभियान के तहत एक पेड़ लगाने का आग्रह किया। आज के समय में जिस तरह से जल स्तर नीचे जा रहा है, उसे संतुलित करने के लिए बड़ी संख्या में पेड़ लगाना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि पूर्वजों द्वारा कहा गया है कि दस पुत्रों के बराबर एक वृक्ष होता है। इसके महत्व को समझें और जानें तथा फिर वृक्षारोपण कर धरती पर ऑक्सीजन और जल बचाने में भागीदार बनें।
पिछले दिनों पीएम मोदी ने “मन की बात” कार्यक्रम में पेड़ लगाने के लिए इंदौर के लोगों की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मुझे खुशी है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही स्वच्छता के लिए मशहूर इंदौर में एक बेहतरीन कार्यक्रम हुआ था। यहां एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के दौरान एक ही दिन में दो लाख से ज़्यादा पेड़ लगाए गए। आप भी अपनी मां के नाम पर पेड़ लगाने की इस मुहिम से जरूर जुड़ें और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें।