“मध्य प्रदेश की सरकार किसी सर्कस से कम नहीं”: जीतू पटवारी का मोहन यादव सरकार पर तीखा हमला
By : hashtagu, Last Updated : May 13, 2025 | 1:24 pm

भोपाल, 13 मई | विशेष संवाददाता/ मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jiti Patawari) ने राज्य की मोहन यादव सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम बताते हुए कहा कि यह सरकार “किसी सर्कस से कम नहीं है”, जहां मंत्री केवल जनता का मनोरंजन करने का काम कर रहे हैं। मंगलवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान पटवारी ने सरकार की नीतियों और घोषणाओं की जमकर आलोचना की।
किसानों की स्थिति पर बोलते हुए पटवारी ने कहा कि सरकार किसानों से किए गए वादे निभाने में पूरी तरह असफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते डेढ़ सालों में ऐसा कोई प्रयास नहीं दिखा जिससे लगे कि सरकार वास्तव में किसानों की समस्याओं को हल करना चाहती है।
लाड़ली बहना योजना का ज़िक्र करते हुए पटवारी ने कहा कि चुनाव के समय महिलाओं को ₹3,000 प्रतिमाह देने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक केवल ₹1,250 ही मिल रहे हैं। “कभी ऐसा नहीं लगा कि सरकार राशि बढ़ाने के लिए गंभीर है,” उन्होंने कहा। उन्होंने इसे जनता के साथ धोखा करार दिया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव पर व्यक्तिगत हमला बोलते हुए पटवारी ने कहा, “मुख्यमंत्री कोई ऐसा कार्य नहीं करते जिससे यह लगे कि वह वास्तव में मुख्यमंत्री हैं। हां, रोज मीडिया में बयान जरूर देते हैं ताकि खबरों में बने रहें।”
राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भी पटवारी ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सिर्फ घोषणाएं हो रही हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं बदला है। उन्होंने हाल ही में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि इस आयोजन पर करीब ₹20,000 करोड़ खर्च कर दिए गए, मगर यह अब तक स्पष्ट नहीं किया गया कि इससे कितने लोगों को रोजगार मिला है।
पटवारी ने सवाल उठाया कि सरकार इस आयोजन का कोई आर्थिक लेखा-जोखा या उपलब्धि रिपोर्ट जनता के सामने क्यों नहीं रखती। उन्होंने कहा, “ये सब दिखावा है, और जनता अब सब समझने लगी है।”
अपने पूरे बयान में पटवारी ने साफ संकेत दिए कि कांग्रेस आगामी समय में सरकार की हर नाकामी को जनता के बीच ले जाएगी और सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को उसकी असफलताओं के लिए घेरने का काम जारी रखेगी।