मप्र के गृहमंत्री को सेंसर बोर्ड का सदस्य बनाया जाए-कांग्रेस
By : hashtagu, Last Updated : December 15, 2022 | 8:21 am
ज्ञात हो कि फिल्म पठान के रिलीज हुए गीत के बाद गृहमंत्री डा मिश्रा ने कहा था कि फिल्म के गाने में वेशभूषा प्रथम दृश्य बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े – टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं। इसलिए मैं यह निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों को ठीक करें। वेशभूषा को ठीक करें। अन्यथा मध्यप्रदेश में इस फिल्म को अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए ? यह विचारणीय प्रश्न होगा।
गृहमंत्री के बयान पर कांग्रेस नेता गुप्ता ने कहा, गृहमंत्री को सेंसर बोर्ड का सदस्य बनाने के लिए नाम प्रस्तावित किया जाए ताकि हर फिल्म में पहने गए वस्त्र, अंतर्वस्त्र ,कथानक, विषय वस्तु उनकी नजर से गुजर सकें और सेंसर बोर्ड को दोहरी मेहनत से बचाया जा सके।
गुप्ता ने स्मरण दिलाया कि मध्य प्रदेश की सरकार भोपाल को फिल्म सिटी बनाने और फिल्म निमार्ताओं को आकर्षित करने का लंबे समय से ढोल पीटती रही है। जबकि सेंसर बोर्ड से स्वीकृत हुई फिल्मों के बारे में बार-बार विवाद खड़े करने से फिल्म जगत और सृजनशील समाज में मध्यप्रदेश की भारी बदनामी हो रही है। यह प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों के हित में नहीं है।
गुप्ता ने फिल्म निमार्ताओं से भी अपील की है कि वह मध्य प्रदेश के सुदर्शन मंत्रियों को अपनी फिल्मों में लीड रोल देकर इन बाधाओं से मुक्ति पाएं। फिल्म में अनिवार्य रूप से हीरो को कुर्ता पजामा एवं जैकेट पहनायें ताकि भविष्य में परिधान को लेकर कोई आपत्ति दर्ज न की जा सके।
गुप्ता ने याद दिलाया कि गृहमंत्री पूर्व में भी आश्रम,आदिपुरुष,आदि कई फिल्मों को चेतावनी जारी कर चुके हैं।