मध्य प्रदेश में बंद होंगे मदरसे, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिए संकेत
By : hashtagu, Last Updated : July 5, 2024 | 10:46 pm
- सीएम ने कुटकी का भात, कढ़ी, मक्के की रोटी और भर्ता का स्वाद चखा। खाना खाने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रदेश में मदरसों को बंद करने के संकेत दिये।
दरअसल, विधानसभा में विपक्ष इन दिनों इस बात को लेकर लगातार हंगामा कर रहा है कि सरकार मदरसों को बंद करने की तैयारी कर रही है। विपक्ष के इसी हंगामे पर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया, तो सीएम मोहन यादव ने कहा कि धीरे-धीरे सब बंद करेंगे, आप लोग चिंता मत कीजिए।
बता दें कि मध्य प्रदेश की राजनीति इन दिनों मदरसों को लेकर गरमाई हुई है। सरकार का कहना है कि गैर कानूनी तरीके से चल रहे मदरसों में बच्चों को कट्टरता का पाठ पढ़ाया जाता है। इसके अलावा कई ऐसी गतिविधियां भी होती हैंं, जो देश और समाज के लिए घातक हैं।
यह भी पढ़ें : संसद की गूंज ने ‘मचाया’ छत्तीसगढ़ में शोर! सियासी ‘ज्वार-भाटा’ में कमल-पंजे की लड़ाई…