धार, मध्य प्रदेश:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के धार जिले में देश के पहले पीएम मित्र (PM MITRA) टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने इसे “पूरे देश की माताओं और बहनों को समर्पित” बताया और ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत भी की।
विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर हुए इस आयोजन में पीएम मोदी ने टेक्सटाइल इंडस्ट्री, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए एक साथ बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह पार्क भारत की कपड़ा उद्योग को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा, जिससे किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य, महिलाओं को आवास और स्वास्थ्य सुविधाएं, और युवाओं को रोजगार व स्टार्टअप के नए अवसर मिलेंगे।
Delighted to be in Dhar, Madhya Pradesh! Speaking at the launch of women-centric initiatives, which will strengthen health and well-being at the grassroots level. PM MITRA Park is also being inaugurated. https://t.co/oRNGJjSLpU
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2025
यह पार्क 2150 एकड़ में फैला होगा और इससे 3 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। इसमें सोलर और ग्रीन एनर्जी का उपयोग किया जाएगा, और इसके साथ आधुनिक हाईवे और एयरपोर्ट कनेक्टिविटी भी विकसित की जाएगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और प्रधानमंत्री का जोशीला स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “मोदी है तो मुमकिन है” को आज पीएम मोदी ने एक बार फिर सच कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि निमाड़ और मालवा अंचल को आज एक बड़ा औद्योगिक केंद्र बनने की दिशा में ले जाया गया है।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर नारी शक्ति को केंद्र में रखते हुए कहा कि जब देश की महिलाएं सशक्त होंगी, तो परिवार, समाज और राष्ट्र भी मजबूत होगा।
इस कार्यक्रम को ‘जनसेवा के संकल्प’ और ‘विकसित भारत’ की दिशा में एक और मजबूत कदम के रूप में देखा जा रहा है।