मप्र में हुई 45 मुठभेड़ में से 42 सिर्फ ग्वालियर में

By : madhukar dubey, Last Updated : March 20, 2023 | 11:01 pm

भोपाल, 20 मार्च (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 12 सालों में पुलिस और अपराधियों के बीच कुल 45 मुठभेड़ (45 encounter)  हुई है, मगर आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि इनमें से 42 मुठभेड़ सिर्फ ग्वालियर जिले में हुई हैं। इस तरह राज्य में हुई पुलिस-अपराधियों की कुल मुठभेड़ में से लगभग 94 फीसदी मुठभेड़ ग्वालियर जिले में हुई।

राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मुठभेड़ को लेकर सवाल पूछा और उसका जो जवाब आया है, उसके आधार पर पटवारी ने बताया है कि, राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक सवाल के जवाब मंे बताया है कि वर्ष 2010 से 2022 तक प्रदेश में 45 एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें आश्चर्यजनक रूप से सिर्फ ग्वालियर जिले में ही 42 एनकाउंटर किए गए जो कि संख्या के लिहाज से 94 फीसदी है। यह जिला गृहमंत्री का गृह जिला भी है।

पटवारी द्वारा पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में बताया गया है कि इसी अवधि में हवालात में विवेचना के दौरान 13 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं हवालात में 31 लोगों ने आत्महत्या की। राज्य में 192 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध बलात्कार के प्रकरण दर्ज किए गए।