कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर इंदौर में आक्रोश, डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी

By : hashtagu, Last Updated : August 15, 2024 | 5:38 pm

इंदौर, 15 अगस्त (आईएएनएस)। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या (Rape and murder of trainee doctor) के मामले में इंदौर में गुरुवार को भी डॉक्टरों का प्रदर्शन (Doctors protest in Indore on Thursday also) जारी रहा। महाराजा यशवंतराव अस्पताल के मेडिकल छात्र और डॉक्टर इस प्रदर्शन में शामिल हुए। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) और जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जेडीए) ने अस्पताल में अनिश्चितकाल के लिए काम बंद कर दिया है और आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। वहीं डॉक्टरों ने शिवाजी वाटिका में भी प्रदर्शन किया।

इस शर्मनाक घटना के विरोध में डॉक्टरों ने गुरुवार को महाराजा यशवंतराव अस्पताल से एमजीएम मेडिकल कॉलेज तक मार्च निकाला और एक श्रृंखला में शिवाजी वाटिका पहुंचकर प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने कहा कि मेडिकल प्रोफेशनल्स पर बार-बार हो रहे हमलों से हम बहुत परेशान हैं, हमने इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद करने का फैसला किया है।

डॉ अंजलि ने कहा कि अगर पीड़िता को 24 घंटे के अंदर न्याय नहीं मिला तो यह स्थिति अनिश्चितकाल तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल हम आपातकालीन सेवाएं दे रहे हैं। हमारी खुली मांग है कि हत्यारे को फांसी की सजा मिले।

डॉ शुभांगी सिंह ने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अभी तक हत्यारे को सजा नहीं मिली है। न ही पीड़ित परिवार को कोई सुरक्षा मिली है। राजनीतिक लोग इस घटना को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। सबूतों से छेड़छाड़ की जा रही है। घटनास्थल के पास की दीवार को तोड़ दिया गया है ताकि सबूत नष्ट किए जा सके। हमारी मांग है कि पीड़िता को न्याय मिले और हमें पता चले कि इस घटना को अंजाम देने में कितने लोग शामिल थे। हमारी मांग है कि पूरे देश में सभी पुरुष और महिला डॉक्टरों को सुरक्षा प्रदान की जाए।

एसोसिएशन की मांग है कि सभी मेडिकल कॉलेजों में 24×7 सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि मेडिकल स्टाफ को संभावित खतरों से बचाया जा सके। मेडिकल क्षेत्रों में अनावश्यक प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए। ड्यूटी के दौरान डॉक्टरों के कमरे या सेमिनार हॉल में अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोका जाए। मेडिकल कॉलेज परिसर में 24 घंटे भोजन और जलपान की सुविधा प्रदान की जाए ताकि डॉक्टरों को बाहर जाने की जरूरत न पड़े। हॉस्टल और अस्पतालों के बीच के मार्गों पर सुरक्षित और सहायक वातावरण की गारंटी दी जाए।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। इसके खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है। इंदौर में भी डॉक्टरों ने इस घटना के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।