पाकिस्तान दशकों से दे रहा है आतंकवाद को बढ़ावा : राजेंद्र शुक्ला

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हमला कर कायरता का परिचय दिया है।

  • Written By:
  • Publish Date - April 25, 2025 / 01:19 PM IST

कटनी, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। न्होंने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहा है।

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हमला कर कायरता का परिचय दिया है। पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जो दशकों से आतंकवाद को बढ़ावा देता आ रहा है। पूरी दुनिया के लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ किसी भी स्तर पर कड़ी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगी। पहलगाम हमले से साफ हो गया है कि पाकिस्तान ही आतंकियों को पनाह देता है और सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े कदम उठाए हैं, जो सराहनीय हैं। हम इस दुख की घड़ी में उन परिवारों के साथ खड़े हैं, जिनके घर के लोगों ने इस हमले में अपनी जान गंवाई।

राजेंद्र शुक्ला से जब पत्रकारों ने कटनी जिले में भट्टा मोहल्ला घनी बस्ती में संचालित शराब दुकान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने उसके खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जिला प्रशासन आवश्यक कार्रवाई करेगा।

बता दें, आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया था। इस हमले में 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक मारे गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए। यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमलों में से एक था जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए थे।

इस बीच, भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का भी फैसला किया है। विदेश मंत्रालय ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल, 2025 से रद्द हो जाएंगे।