स्मृति मंधाना से शादी की पुष्टि: पलाश मुच्छल बोले- वो जल्दी ही इंदौर की बहू बनने वाली हैं

पलाश मुच्छल, जो इंदौर से ताल्लुक रखते हैं, ने हालांकि अभी शादी की तारीख या अन्य कोई विवरण साझा नहीं किया है।

  • Written By:
  • Publish Date - October 20, 2025 / 12:35 PM IST

इंदौर, मध्यप्रदेश: म्यूज़िक डायरेक्टर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना से अपनी शादी की पुष्टि कर दी है। हाल ही में स्टेट प्रेस क्लब, इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान जब उनसे स्मृति मंधाना के साथ उनके रिश्ते को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “वो जल्दी ही इंदौर की बहू बनने वाली हैं… बस यही हेडलाइन है जो मैं देना चाहता हूं।”

पलाश मुच्छल, जो इंदौर से ताल्लुक रखते हैं, ने हालांकि अभी शादी की तारीख या अन्य कोई विवरण साझा नहीं किया है।

सालों से पलाश और स्मृति के रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जाती रही हैं। पलाश अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर स्मृति के साथ तस्वीरें साझा करते रहे हैं, लेकिन दोनों ने कभी सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की थी।

फिलहाल स्मृति मंधाना, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज़ हैं, इंदौर में हैं, जहां वह रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच खेलने वाली हैं।

पलाश ने इस मौके पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, “मेरी शुभकामनाएं कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति के साथ हैं। हम हमेशा चाहते हैं कि भारतीय टीम हर मैच जीते और देश का नाम रोशन करे।”

इससे पहले जुलाई में, पलाश ने स्मृति के जन्मदिन पर एक खास पोस्ट लिखी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “शुरुआत से ही तुम मेरी ज़िंदगी में शांति की वजह रही हो, मेरी सबसे बड़ी सपोर्टर और सबसे प्रेरणादायक इंसान — मैदान में और उसके बाहर भी। तुमने मुझे दिखाया कि दबाव में भी कैसे गरिमा बनाए रखी जाती है और असली ताकत क्या होती है। हैप्पी बर्थडे स्मृत्ज़ज़ज़ज़।”

बताया जा रहा है कि दोनों कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।