मध्य प्रदेश में मंगलवार को ‘सीखो कमाओ योजना’ शुरु होगी

By : hashtagu, Last Updated : August 21, 2023 | 9:14 pm

भोपाल, 30 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ‘लर्न एंड अर्न’ की तर्ज पर मंगलवार को ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ’ योजना (Chief Minister’s Learn-Earn’ Scheme) की शुरुआत हो रही है। योजना में विभिन्न योग्यताधारी युवाओं को प्रशिक्षण के साथ स्टायपेंड भी मिलेगा। युवाओं को कौशल विकास के साथ ही ‘लर्न एंड अर्न’ की तर्ज पर ‘ऑन जॉब ट्रेनिंग’ की सुविधा के लिए शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ’ योजना में 18 से 29 वर्ष आयु के मध्य प्रदेश के मूल निवासी युवाओं को, जिन्होंने 12वीं और आईटीआई या उससे उच्च शैक्षणिक योग्यता प्राप्त की हो, को उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को 8 से 10 हजार रुपये का स्टायपेंड दिया जाएगा। ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ’ योजना के प्रथम चरण में 1 लाख युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है।

योजना में 8 लाख 69 हजार 673 युवाओं ने पंजीयन कराया है। अब तक कुल 16 हजार 450 प्रतिष्ठानों ने पंजीकृत युवाओं के लिए लगभग 68 हजार 984 पद प्रकाशित किए हैं। योजना में पहले प्रतिष्ठानों का पोर्टल पर पंजीयन किया गया। इसके बाद वैकेंसी प्रकाशित की गई। युवा भी पोर्टल पर कोर्स चयन कर वैकेंसी पर आवेदन कर रहे हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के भेल क्षेत्र में शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाम 4 बजे योजना में चयनित युवाओं को अनुबंध का वितरण करेंगे।