इंदौर में शर्मनाक घटना: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, आरोपी युवक गिरफ्तार

टीम के सुरक्षा अधिकारी डेनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी युवक अकील को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

  • Written By:
  • Publish Date - October 25, 2025 / 01:16 PM IST

इंदौर (मध्य प्रदेश):  इंदौर में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia team) की खिलाड़ियों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो महिला खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू से पैदल नजदीकी कैफे की ओर जा रही थीं, तभी एक बाइक सवार युवक ने उनके साथ छेड़छाड़ की और उनमें से एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छूकर फरार हो गया।

घटना के तुरंत बाद महिला खिलाड़ियों ने एसओएस नोटिफिकेशन भेजा, जिसके बाद सुरक्षा अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। टीम के सुरक्षा अधिकारी डेनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी युवक अकील को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

सुरक्षा पर उठे सवाल

यह घटना उस समय हुई जब ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम भारत दौरे पर है और खिलाड़ियों के लिए विशेष सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। बावजूद इसके, यह घटना सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलती नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद टीम प्रबंधन ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और स्थानीय पुलिस प्रशासन से कड़ी नाराजगी जताई है।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जांच भी की जा रही है कि उसने खिलाड़ियों का पीछा कब से करना शुरू किया था। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।