केंद्र सरकार का X को सख्त आदेश, अवैध और आपत्तिजनक कंटेंट तुरंत हटाने के निर्देश

  • Written By:
  • Publish Date - January 2, 2026 / 10:09 PM IST

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (social media platform) को देश में मौजूद सभी अवैध, अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को तुरंत हटाने या निष्क्रिय करने का आदेश दिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने X के भारत में नियुक्त मुख्य अनुपालन अधिकारी को नोटिस जारी कर सूचना प्रौद्योगिकी कानून और आईटी नियमों के तहत तत्काल कार्रवाई करने को कहा है।

सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि X पर ऐसे कंटेंट की मौजूदगी सामने आई है जो कानून का उल्लंघन करता है और समाज, खासकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सेवा ग्रोक के जरिए तैयार या साझा की जा रही अवैध सामग्री पर भी X को सख्त नियंत्रण रखना होगा।

नोटिस में कहा गया है कि प्लेटफॉर्म को सभी गैरकानूनी पोस्ट, तस्वीरें, वीडियो और अकाउंट्स को तुरंत हटाना या ब्लॉक करना होगा और तय समयसीमा के भीतर सरकार को की गई कार्रवाई की जानकारी देनी होगी। केंद्र ने चेतावनी दी है कि नियमों का पालन नहीं करने पर X को आईटी कानून के तहत मिलने वाली सेफ हार्बर सुरक्षा खत्म हो सकती है और कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

सरकार का कहना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी है कि वे भारत के कानूनों का पालन करें और ऑनलाइन स्पेस को सुरक्षित बनाए रखें। मंत्रालय ने दोहराया कि किसी भी तरह के अवैध, अश्लील या भड़काऊ कंटेंट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।