मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में मृत पाई गयी बाघिन, शव पर नहीं मिले चोट के निशान

By : hashtagu, Last Updated : December 31, 2022 | 9:13 pm

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में शुक्रवार को एक बाघिन मृत पाई गई. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. उमरिया के मंडल वन अधिकारी मोहित सूद ने बताया कि घुनघुटी वन परिक्षेत्र के काचोदर बासाड नाला के पास बाघिन का शव मृत अवस्था में आज सुबह मिला. उन्होंने बताया कि इसकी उम्र करीब 10 साल है और वह करीब 96 घंटे पहले मर चुकी थी. उन्होंने कहा कि इस बाघिन के शव पर चोट के कोई निशान नहीं पाये गये हैं.

उमरिया में बाघिन मृत

सूद ने बताया कि इस उसके मरने का कारण अब तक पता नहीं चला है. उन्होंने बताया कि इसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. इसके अलावा, इसके टिश्यू भी इकट्ठे कर लिए गये है और यह पता लगाया जा रहा है कि उसकी मौत कैसे हुयी है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकेगी कि उसकी मौत कैसे हुयी है.