मथुरा पटाखा बाजार में आग लगने से 15 लोग घायल

यह घटना राया कोतवाली क्षेत्र में स्थित गोपाल बाग में हुई, जिससे दिवाली उत्सव के दौरान अफरातफरी मच गई।

  • Written By:
  • Publish Date - November 12, 2023 / 07:51 PM IST

मथुरा (यूपी), 12 नवंबर (आईएएनएस)। मथुरा (Mathura) के एक पटाखा बाजार में रविवार को भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से नौ की हालत गंभीर है।

यह घटना राया कोतवाली क्षेत्र में स्थित गोपाल बाग में हुई, जिससे दिवाली उत्सव के दौरान अफरातफरी मच गई।

अधिकारियों के मुताबिक, आग एक दुकान से शुरू हुई और फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले ही तेजी से दूसरी दुकानों तक फैल गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि इससे आसपास की दो मोटरसाइकिलें और 12 दुकानें जलकर खाक हो गईं।

लोगों को इधर-उधर भागते हुए देखा गया क्योंकि आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था और अग्निशमन कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे।

आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।

थाना प्रभारी अजय किशोर ने कहा, “गोपालबाग इलाके में पटाखे बेचने वाली सात दुकानों में आग लग गई। नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। ऐसा लगता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।”