24 घंटे में कोरोना के 197 नए मरीज, 20 बच्चे भी शामिल

By : hashtagu, Last Updated : April 21, 2023 | 3:56 pm

नोएडा, 21 अप्रैल (आईएएनएस)| नोएडा में कोरोना (Corona) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 197 नए मरीज सामने आए। वही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 151 है। पीड़ितों में 18 साल से कम उम्र के 20 बच्चे भी है। जिनकी निगरानी की जा रही है। सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि 24 घंटे में कुल 1999 सैंपल लिए गए। जिनकी जांच रिपोर्ट आई है। वहीं अस्पतालों में 27 मरीज भर्ती है। लेकिन किसी मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता नहीं है। जिले में सक्रिय मामले बढ़कर अब 750 हो गए है।

जिनका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। उन सभी से कंट्रोल रूम से निरंतर जानकारी ली जा रही है। सीएमओ ने सभी स्कूलों में कोविड की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए है। वहीं स्कूलों में लगातार सैनिटाइजेशन और जिन सेक्टर और सोसाइटी में मरीज मिले है, वहां भी सैनिटाइजेशन कराने के लिए कहा गया है।

सीएमओ ने बताया कि ये अच्छी बात है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। ये आकड़ा निरंतर बना रहे तो कोरोना की लहर को रोका जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना के लक्षण मिलने पर तुरंत जांच कराए।

The speed of corona is increasing rapidly, 197 new patients found in 24 hours, including 20 children, number of active cases reached 750 in Noida.