अहमदाबाद विमान हादसा: पायलट की आखिरी पुकार – “नहीं बचेंगे”

By : hashtagu, Last Updated : June 14, 2025 | 11:33 am

अहमदाबाद: शहर में हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 275 हो गई है। मृतकों में 241 यात्री, 12 क्रू मेंबर, और बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में मौजूद 34 लोग शामिल हैं। हादसा तब हुआ जब एक इंटरनेशनल फ्लाइट मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल बिल्डिंग पर जा गिरी।

इस विमान को पायलट सुमित सभरवाल उड़ा रहे थे, जिनका एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को भेजा गया आखिरी संदेश सामने आया है। करीब 4-5 सेकेंड के इस मैसेज में पायलट ने कहा: “मेडे, मेडे, मेडे… थ्रस्ट नहीं मिल रहा। पावर कम हो रही है, प्लेन उठ नहीं रहा। नहीं बचेंगे।”

इस हादसे के वक्त हॉस्टल बिल्डिंग में 60 से ज्यादा डॉक्टर, स्टूडेंट्स और कर्मचारी मौजूद थे। इनमें से 34 की जान चली गई। हादसे में फ्लाइट का एकमात्र यात्री जीवित बचा है।

लंदन से अहमदाबाद आने वाली एक विशेष फ्लाइट आज शाम 4 बजे लैंड करेगी, जिसमें मृतकों के परिजन और रिश्तेदार पहुंच रहे हैं। इनका DNA सैंपल अभी लिया जाना बाकी है, ताकि शवों की पहचान की जा सके।