मुन्नार के चिनार वन क्षेत्र में एम्बुलेंस को जंगली हाथी से सामना चालक की सूझबूझ ने बचाई जानें

By : ira saxena, Last Updated : December 1, 2025 | 12:26 pm

मुन्नार, केरल: केरल के मुन्नार (Munnar) स्थित चिनार वन क्षेत्र में एक दिलचस्प और खतरनाक मुठभेड़ देखने को मिली, जब एक 108 एम्बुलेंस, जो उदुमलपेट से मरीज को अस्पताल छोड़कर लौट रही थी, अचानक एक आक्रामक जंगली हाथी के रास्ते में आ गई। इस घटना के दौरान, एम्बुलेंस चालक ने बखूबी अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए हाथी को डराए बिना हॉर्न बजाकर उसे रास्ता बदलने के लिए प्रेरित किया।

चालक की चतुराई के चलते न तो हाथी को कोई नुकसान पहुंचा और न ही एम्बुलेंस में सवार पैरामेडिक्स को कोई खरोंच आई। इस तरह की घटनाएं केरल के वन क्षेत्रों में अक्सर होती हैं, जहां जंगली जानवरों से अचानक मुलाकात हो जाती है, लेकिन इस बार चालक की समझदारी और संयम ने हादसे को टाल दिया।

सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए चालक ने स्थिति को काबू में किया, जिससे न केवल उसे और पैरामेडिक्स को सुरक्षित रखा, बल्कि हाथी को भी कोई खतरा नहीं हुआ।