राजस्थान में एक खेत में सेना के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग

भारतीय सेना के एक चेतक हेलीकॉप्टर (Chetak helicopter) ने शुक्रवार को राजस्थान के डीडवाना गांव के पास एक खेत में लैंडिंग

  • Written By:
  • Updated On - March 1, 2024 / 05:13 PM IST

जयपुर, 1 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय सेना के एक चेतक हेलीकॉप्टर (Chetak helicopter) ने शुक्रवार को राजस्थान के डीडवाना गांव के पास एक खेत में लैंडिंग (Landing in the field) की। इसके बाद एक और चेतक हेलीकॉप्टर आया जो लैंड कराए गए हेलीकॉप्टर की मदद के लिए वहां उतरा। सूत्रों के मुताबिक 10 मिनट बाद दोनों हेलीकॉप्टर ने दोबारा उड़ान भरी।

जयपुर के पीआरओ (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा ने कहा कि दोनों हेलिकॉप्टर अब अपने गंतव्य पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा, ”यह एहतियाती लैंडिंग थी।” अधिकारियों ने बताया कि सेना के पायलटों और सैनिकों ने तकनीकी खामी का पता लगाया जिसे 10 मिनट के भीतर ठीक कर लिया गया, जिसके बाद दोनों हेलीकॉप्टरों ने फिर से उड़ान भरी।