कुलगाम मुठभेड़ में लश्कर का आतंकी ढेर, ऑपरेशन ‘गुड्डर’ जारी

तलाशी के दौरान जब टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची, तो वहां छिपे आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की।

  • Written By:
  • Publish Date - September 8, 2025 / 12:36 PM IST

कुलगाम: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम जिले के गुड्डर जंगलों में सोमवार सुबह से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है। ऑपरेशन को सेना ने ‘गुड्डर’ नाम दिया है। अब तक लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया गया है, जबकि 3 से 4 आतंकियों के अब भी इलाके में छिपे होने की आशंका है। इस मुठभेड़ में एक JCO समेत दो जवान घायल हुए हैं।

सेना की 9RR, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। तलाशी के दौरान जब टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची, तो वहां छिपे आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की।

इलाके में गोलीबारी अब भी जारी है और अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर भेजे गए हैं।

इस बीच, आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए सिराज खान को बीएसएफ ने गिरफ्तार किया है। वह पंजाब प्रांत के सरगोधा का निवासी है। रविवार रात ऑक्ट्रोई पोस्ट के पास उसे कुछ फायरिंग के बाद फेंसिंग के पास से दबोचा गया। उसके पास पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद हुई है और उससे पूछताछ जारी है।

अगस्त में भी जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को लेकर दो बड़े ऑपरेशन हो चुके हैं।
26 अगस्त को गुरेज सेक्टर में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे, जिनमें से एक बागू खान ‘ह्यूमन GPS’ के नाम से कुख्यात था। वह 1995 से अब तक 100 से ज़्यादा घुसपैठ की कोशिशों में शामिल रहा था।

इसके अलावा 1 से 12 अगस्त तक कुलगाम में चला ‘ऑपरेशन अखल’ अब तक का सबसे लंबा ऑपरेशन रहा। इसमें पुलवामा निवासी हारिस डार नामक लश्कर आतंकी को ढेर किया गया था।

फिलहाल कुलगाम का ‘गुड्डर ऑपरेशन’ जारी है और सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। अगले कुछ घंटों में और आतंकियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है।