यूपी के बांदा में दिल्ली के कंझावला जैसी वारदात

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) जिले में आज बुधवार को शाम एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है, जिसमें एक महिला सरकारी अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई.

  • Written By:
  • Publish Date - January 4, 2023 / 11:43 PM IST

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) जिले में आज बुधवार को शाम एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है, जिसमें एक महिला सरकारी अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ, जब उसका दोपहिया (two-wheeler vehicl) वाहन एक ट्रक से टकरा गया और उसमें फंस गया. ट्रक में फंसकर गाड़ी घिसटती चली गई जिससे ट्रक में आग लग गई.

यह हादसा तब हुआ हुआ है, जब दिल्ल्ली में बीते दिनों नए साल के शुरुआती घंटों में अंजलि नाम की 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी, जब उसकी स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और उसे शहर की सड़कों पर वाहन के नीचे 13 किलोमीटर तक घसीटा था. अंजलि की मौत का मामला अभी सुर्ख़ियों में हैं.

यह जानकारी बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्र ने दी है. बांदा के एएसपी ने कहा, हमें दुर्घटना की सूचना मिली थी. एक महिला स्कूटी पर सवार थी जो विश्वविद्यालय में टीचर थी. वह लखनऊ की रहने वाली हैं. उनकी स्कूटी डंपर में फंस गई थी, जिससे घर्षण से आग लग गई और मौके पर उनकी मृत्यु हो गई. पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.