बरेलवी मौलवी ने की धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग

By : brijeshtiwari, Last Updated : January 26, 2023 | 11:16 am

बरेली, 26 जनवरी (आईएएनएस)| अखिल भारतीय मुस्लिम जमात (ABMZ) के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने स्वयंभू बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) पर इस्लाम के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि शास्त्री अपने बयानों से सांप्रदायिक तनाव फैला रहे हैं और इस्लाम का मजाक उड़ा रहे हैं।

 

मौलवी ने कहा कि शास्त्री ने अब तक 328 पुरुषों और महिलाओं का धर्मांतरण किया है और खुले तौर पर युवाओं को मुस्लिम लड़कियों को प्रपोज करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

 

उन्होंने कहा कि अगर कोई मुस्लिम मौलवी धर्मांतरण को बढ़ावा देता पाया गया तो वह सलाखों के पीछे पहुंच जाएगा, लेकिन सरकार ने शास्त्री की बातों और गतिविधियों पर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है।

 

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो मुस्लिम जमात अदालत का रुख करेगी।