मिसाइल के नाम पर पीपा और कनस्तर: खेतों में पड़े पाकिस्तानी फुस्स बमों का सोशल मीडिया पर बना मजाक
By : ira saxena, Last Updated : May 13, 2025 | 11:58 am

नई दिल्ली: भारत द्वारा हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइल हमले करने की नाकाम कोशिश की। हालांकि, भारतीय वायुसेना और एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम ने इन सभी हमलों को पूरी तरह विफल कर दिया। पाकिस्तान की मिसाइलें या तो हवा में ही नष्ट हो गईं या जमीन पर आकर फुस्स निकलीं।
अब जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन चुकी है और सीमावर्ती इलाकों में शांति है, लेकिन सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की इन फुस्स मिसाइलों का जबरदस्त मज़ाक उड़ाया जा रहा है। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में पाकिस्तानी मिसाइलों के टुकड़े खेतों में गिरे पाए गए हैं। ग्रामीण इन बमों को इतने हल्के और बेअसर मान रहे हैं कि कुछ लोग इन्हें रस्सी से बांधकर खिलौने की तरह खींचते दिखाई दिए, तो कुछ हाथ में उठाकर ले जाते नजर आए।
सरपंच मिका गिल नाम के एक एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर ने पंजाब के एक खेत का वीडियो शेयर किया है, जिसमें लोग एक मिसाइल को रस्सी से खींच रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए लिखा कि पंजाब के खेतों में एक जिंदा मिसाइल मिली, और पंजाबी इसे ऐसे खींच रहे हैं जैसे कोई भैंसा हो। उन्होंने खालिस्तानी आतंकी पन्नू का ज़िक्र करते हुए कहा कि अगर वह हाथ लग गया तो उसका भी यही हाल करेंगे। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि अगर समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो इस फुस्स मिसाइल को बेचकर 2-3 बर्तन खरीदे जा सकते थे। वहीं एक यूजर ने लिखा कि हमारे भारतीय बच्चे तो पाकिस्तान की मिसाइलों को पटाखे समझकर खेल रहे हैं।
पंजाब के खेतों में एक जिंदा मिजाइल मिली, और पंजाबी इस को ऐसे रस्सा बांध क़र खींच रहे हैं जैसे भैंसा 😂😂 और अगर आतंकवादी #GurpatwantPannun मिल गया यही हाल उसका भी करेंगे 💪 pic.twitter.com/nUqwHVaTsL
— Sarpanch Mika Gill (@SarpanchMika) May 12, 2025
सोशल मीडिया इन दिनों ऐसे वीडियो और मीम्स से भरा पड़ा है जो पाकिस्तान की मिसाइल तकनीक की पोल खोलते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान को घेरा और कहा कि भारत अब सुरक्षा के हर मोर्चे पर पूरी तरह सक्षम है, और जो भी देश भारत को डराने की कोशिश करेगा, उसे करारा जवाब मिलेगा।
देश के कई हिस्सों में मिली इन फुस्स पाकिस्तानी मिसाइलों की तस्वीरें और वीडियो अब पाकिस्तान की नाकाम सैन्य शक्ति की पहचान बन चुके हैं और सोशल मीडिया पर इनका खूब मज़ाक उड़ाया जा रहा है।
पाकिस्तान वाले अपनी आवाम का अलग ही
चू#तिया काट रहे हैँ,
स्याले मिसाइल के नाम पर पीपा और कनस्तर फेंक रहे हैँ, pic.twitter.com/I9sTdFbRID— ANIL (@AnilYadavmedia1) May 10, 2025