आईपीएल 2025: क्या भारत लौटेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया जवाब

By : dineshakula, Last Updated : May 13, 2025 | 12:09 pm

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शेष मुकाबलों को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। नए शेड्यूल के अनुसार बचे हुए मैच 17 मई से शुरू होंगे और फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। इससे पहले, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और धर्मशाला में 8 मई को हुए ब्लैकआउट की वजह से पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मैच बीच में ही रोक दिया गया था। इसके बाद पूरे टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था और अब दोबारा शुरू होने की तैयारी है।

लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या विदेशी खिलाड़ी, विशेष रूप से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, आईपीएल के शेष मुकाबलों के लिए भारत वापस लौटेंगे या नहीं। इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने आधिकारिक बयान जारी किया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्पष्ट किया है कि भारत लौटकर आईपीएल में हिस्सा लेना या न लेना पूरी तरह खिलाड़ियों के व्यक्तिगत निर्णय पर निर्भर करेगा। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बोर्ड खिलाड़ियों को उनके फैसले में पूरा समर्थन देगा। साथ ही, जो खिलाड़ी आईपीएल के बचे हुए मैच खेलना चुनेंगे, उनके लिए बोर्ड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारी का भी प्रबंध करेगा।

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में शामिल कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच और कमेंटेटर घटना के बाद भारत छोड़कर वापस लौट गए हैं। कुछ खिलाड़ी सुरक्षा कारणों से डरे हुए हैं, तो कुछ की अन्य क्रिकेट प्रतिबद्धताएं भी हैं। इसी बीच, 11 जून से लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है, जो आईपीएल फाइनल के महज एक सप्ताह बाद होगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह भी कहा है कि वे बीसीसीआई और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं ताकि खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

आईपीएल 2025 में शामिल प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोच:

  • चेन्नई सुपर किंग्स: नाथन एलिस

  • दिल्ली कैपिटल्स: मिचेल स्टार्क, जेक फ्रेजर-मैकगर्क

  • कोलकाता नाइट राइडर्स: स्पेंसर जॉनसन

  • लखनऊ सुपर जायंट्स: जस्टिन लैंगर (कोच), मिच मार्श

  • पंजाब किंग्स: रिकी पोंटिंग (कोच), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: जोश हेजलवुड, टिम डेविड

  • सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, एडम जाम्पा

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन खिलाड़ियों में से कौन-कौन भारत लौटने का फैसला करता है और कौन आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों को प्राथमिकता देता है।