कैबिनेट ने खरीफ की 14 फसलों के लिए एमएसपी को दी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास

  • Written By:
  • Updated On - June 19, 2024 / 10:47 PM IST

नई दिल्ली, 19 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक (Union Cabinet meeting) में धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास सहित खरीफ की 14 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को मंजूरी दी गई।

कैबिनेट की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रेस वार्ता में कहा,”आज की कैबिनेट में कुछ बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इसमें किसानों के कल्याण के लिए लिया गया निर्णय शामिल है। खरीफ सीजन के लिए कैबिनेट ने 14 फसलों पर एमएसपी को मंजूरी दी है। धान के लिए नया एमएसपी 2,300 रुपये प्रति क्विंटल है, जो पिछले मूल्य से 117 रुपये अधिक है। कपास के लिए एमएसपी में 501 रुपये की वृद्धि की गई है।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने महाराष्ट्र में 76 हजार करोड़ रुपये की वधावन बंदरगाह परियोजना को भी मंजूरी दी है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें किसानों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया गया है।”