नई दिल्ली। Grok AI से जुड़े अश्लील कंटेंट विवाद के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने भारत में बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी ने करीब 3,500 आपत्तिजनक पोस्ट को ब्लॉक किया है और 600 से अधिक यूज़र अकाउंट्स को डिलीट कर दिया है। यह कार्रवाई भारत सरकार की सख्ती और चेतावनी के बाद की गई है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने X को नोटिस भेजकर Grok AI के जरिए बनाए जा रहे अश्लील, नग्न और आपत्तिजनक कंटेंट पर तुरंत रोक लगाने के निर्देश दिए थे। सरकार ने साफ कहा था कि इस तरह की सामग्री न सिर्फ प्लेटफॉर्म की नीतियों का उल्लंघन है, बल्कि भारतीय कानूनों के तहत भी अपराध की श्रेणी में आती है।
बताया गया है कि Grok AI के जरिए बड़ी संख्या में अश्लील तस्वीरें और अभद्र कंटेंट तैयार कर X पर पोस्ट किया जा रहा था, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद गहरा गया। महिलाओं और बच्चों से जुड़े कंटेंट को लेकर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया और IT एक्ट, भारतीय न्याय संहिता सहित अन्य कानूनों के उल्लंघन की बात कही।
X ने सरकार को भरोसा दिलाया है कि भविष्य में ऐसे कंटेंट पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। कंपनी ने कहा है कि जो भी यूज़र Grok या किसी अन्य AI टूल का इस्तेमाल कर गैरकानूनी या अश्लील सामग्री बनाएगा या पोस्ट करेगा, उसके खिलाफ पोस्ट हटाने, अकाउंट सस्पेंड करने या स्थायी रूप से डिलीट करने जैसी कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला भारत में AI से बनने वाले कंटेंट और सोशल मीडिया मॉडरेशन को लेकर बड़ी बहस का कारण बन गया है। सरकार ने साफ संकेत दिए हैं कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को भारतीय कानूनों का पालन करना ही होगा, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।