रांची में जमीन कारोबारी के ठिकानों पर ईडी का छापा, एक करोड़ नगद और 100 कारतूस बरामद

रांची के जमीन घोटाले (Ranchi land scam) में ईडी ने कारोबारी कमलेश कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान करीब एक करोड़ कैश

  • Written By:
  • Updated On - June 21, 2024 / 06:13 PM IST

रांची, 21 जून (आईएएनएस)। रांची के जमीन घोटाले (Ranchi land scam) में ईडी ने कारोबारी कमलेश कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान करीब एक करोड़ कैश और 100 से ज्यादा कारतूस बरामद (One crore cash and more than 100 cartridges recovered) किए गए हैं।

कमलेश कांके रोड के चांदनी चौक स्थित एस्टर ग्रीन अपार्टमेंट में रहता है। वह इसी रोड में एक रिजॉर्ट भी चलाता है। इसके अलावा वह लैंड डेवलपर का काम करता है।

ईडी की टीम ने शुक्रवार दोपहर उसके ठिकानों पर दबिश दी। एजेंसी ने 12 जून को शहर के एक जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा को गिरफ्तार किया था। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

बताया गया है कि शेखर से मिले इनपुट के आधार पर ईडी ने कमलेश के ठिकानों पर दबिश दी। कमलेश मूल रूप से जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र का निवासी है और लगभग डेढ़ दशक से रांची में रह रहा है। उसने कुछ वर्षों तक प्रेस फोटोग्राफर और इसके बाद क्राइम रिपोर्टर के रूप में काम किया। बाद में वह जमीन के धंधे से जुड़ गया।

ईडी ने उसे जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए समन किया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। इसके पहले कमलेश एक जमीन पर अवैध कब्जे के आरोप में जेल जा चुका है।

रांची के जमीन घोटाले में ईडी ने अब तक पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, रांची के तत्कालीन उपायुक्त छवि रंजन, झामुमो नेता अंतु तिर्की सहित कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि रांची में आदिवासियों की जमीन बड़े पैमाने पर हड़पी गई है और फर्जी कागजात बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग की गई है।