जैसलमेर में चलती एसी बस में लगी आग, 15 से ज्यादा मौतों की आशंका

बस में कुल 57 यात्री सवार थे। नगर परिषद के असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि हादसे में 10-12 लोगों के जलकर मरने की आशंका है।

  • Written By:
  • Publish Date - October 14, 2025 / 08:24 PM IST

जैसलमेर, 14 अक्टूबर 2025: राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे चलती एसी स्लीपर बस (sleeper bus) में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि बस चंद मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जान बचाने के लिए यात्री चलती बस से कूदते नजर आए।

हादसे में 2 बच्चों और 4 महिलाओं समेत कुल 16 लोग झुलस गए हैं। घायलों को पहले जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया, फिर हालत गंभीर होने के कारण सभी को जोधपुर रेफर किया गया। घायलों के शरीर का 70 प्रतिशत तक हिस्सा झुलस चुका है।

बस में कुल 57 यात्री सवार थे। नगर परिषद के असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि हादसे में 10-12 लोगों के जलकर मरने की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों और राहत कर्मियों का कहना है कि मौतों का आंकड़ा 15 से भी ज्यादा हो सकता है।

बस की हालत इतनी खराब है कि चार घंटे बाद भी उसका ढांचा बेहद गर्म बना हुआ है, जिससे अंदर फंसे शवों को निकालना संभव नहीं हो पाया है।

जैसलमेर कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी है और उसमें कई शव फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा, “बस इतनी गर्म है कि अंदर से लाशें निकालना मुश्किल हो गया है।” हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

राहत और बचाव कार्य जारी है। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।